बिहार के मुजफ्फरपुर में दो आरजेडी नेताओं को गोली मारने का मामला सामने आया है. कांती थाना क्षेत्र में आरजेडी जिला महासचिव सुरेंद्र यादव और उमाशंकर प्रसाद पर अंधाधुंध फायरिंग हुई है. सुरेंद्र यादव को 2 गोली लगी हैं, जबकि उमाशंकर प्रसाद को 4 गोली लगी हैं. दोनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है.वहीं इस मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.