Mujaffarpur: JDU-LJP(R) समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प, आपस में जमकर भिड़े, Video आया सामने

  • 3:59
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2025

Mujaffarpur: बिहार के गाइघाट विधानसभा क्षेत्र में जारंग हाई स्कूल मैदान में आयोजित NDA वर्कर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान JDU और LJP(R) समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई। इस हिंसा के चलते कई लोग घायल हुए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना राजनीतिक माहौल को और गर्मा रही है और आगामी चुनावों में NDA और इसके घटक दलों के बीच मतभेद को उजागर करती है। जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और स्थिति शांतिपूर्ण बने। हमारी टीम इस घटना के अपडेट्स लगातार साझा करेगी। #mujaffarpur #bihar #jdu #ljp #nda #elections

संबंधित वीडियो