गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल को पेश करते वक्त कहा, 'आज हम इस बिल को अमलीजामा पहनाने जा रहे हैं. हम जनता से किया अपना वादा पूरा करने जा रहे हैं. इस बिल में हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है. देश में भ्रांति फैलाई जा रही है कि ये बिल मुस्लिमों के खिलाफ है. हमारे देश के मुस्लिम इस देश के नागरिक हैं, थे और रहेंगे. देश के किसी भी मुसलमान को चिंता करने की जरूरत नहीं है.'(साभार: राज्यसभा टीवी)