कांग्रेस में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) क्या फिर कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद संभालेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की शनिवार को असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात के बाद इन कयासों को बल मिला है. सवाल यह भी है क्या 2024 तक कांग्रेस फिर से दुरुस्त हो पाएगी. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी कमजोर हुई है, लेकिन सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. कुछ नेताओं का कहना है कि पार्टी के लिए जनता का दोबारा विश्वास हासिल करना सबसे बड़ी चुनौती है.