शनिवार को दिल्ली चुनाव के लिए मतदान हुआ और शाम तक एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. एग्जिट पोल के नतीजों से साफ है कि दिल्ली चुनाव में ध्रुवीकरण करने की कोशिश नाकाम रही है. दिल्ली वालों ने अपने लिए विकास और कामकाज के मु्द्दे को चुना है. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि एग्जिट पोल में जो ट्रेंड दिख रहे हैं वे 11 फरवरी को नतीजों से कितने मिलते जुलते होंगे.