मुंबई पुलिस के फर्जी टीवी रेटिंग के खुलासे के बाद कई चैनल्स की पोल खुल गई. कुछ चैनलों पर फर्जी टीवी रेटिंग करने का आरोप लगा है. यह एक ऐसा स्कैम है, जिसपर एनडीटीवी पिछले 12 साल से बोल रहा है. अब जाकर इसका भंडाफोड़ हुआ है और यह बात जब अति हो गई तब उसके बारे में चर्चा हो रही है. आइए देखते हैं संकेत उपाध्याय के साथ ''फ़र्ज़ी रेटिंग के ख़िलाफ़ NDTV की पहल - TRP हटाओ, विश्वसनीयता रेटिंग लाओ''