Munjya Movie Review: मद्दोक फिल्म्स हॉरर कॉमेडी फ़िल्मों का गढ़ है और मुंज्या इस बैनर तले बने इस जौनर में बनी उनकी चौथी फ़िल्म है , इससे पहले स्त्री, रूही जैसी फ़िल्में इस जौनर में आ चुकी हैं । फ़िल्म हालाँकि ज़्यादा जाने पहचाने कलाकार नहीं है पर लोक कथा पर आधारित ये फ़िल्म कहीं कहीं हंसाने में कामयाब होती है । हॉरर फ़िल्में देखने वाले लोगों का एक अलग वर्ग है जो इस इस तरह की फ़िल्मों को देखने सिनेमाघर पहुँचता है और हो सकता है ऐसे लोगों को ये फ़िल्म पसंद आये । देखिए पूरा रिव्यु