मुंडका में लगी आग के दौरान इमारत में मौजूद रहे लोगों ने सुनाई आपबीती  

मुंडका में लगी भीषण आग के बाद इमारत में मौजूद लोगों ने अपनी आपबीती बताई है. 19 साल की प्रीति हादसे के वक्‍त फैक्‍ट्री के अंदर ही थी. उनके भाई भी आग लगने के वक्‍त इमारत में मौजूद थे. प्रीति ने बताया कि लाइट चली गई थी. उसके बाद काला धुंआ भर गया. इमारत से कूदने के दौरान प्रीति को चोट भी लगी है. हमारे सहयोगी मुकेश सिंह सेंगर ने प्रीति और विशाल से बातचीत की. 
 

संबंधित वीडियो