पिछले कुछ महीनों से अचानक Mumps ( गलसुआ) के मामलों में पूरे देश के अलग अलग राज्यों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वायरस से होने वाला ये बीमारी एक दूसरे से फैलती है। क्यों अचानक बढ़ रहे हैं मामले और किस तरह से बरतें सावधानी? इस पर बात की संवादाता परिमल कुमार ने बालरोग विशेषज्ञ और दिल्ली राज्य के इंडियन अकादमी ऑफ पेडियाट्रिक्स की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर किरण अग्रवाल से।