मुंबई : माहिम चर्च की सेमेट्री में तोड़फोड़ के पीछे कौन ?

  • 5:09
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2023
मुंबई के माहिम चर्च की सिमेट्री में आज सुबह हैरान करने वाली घटना हुई. एक शख्स ने सिमेट्री में घुसकर तकरीबन 18 क्रॉस तोड़ दिए. हैरानी की बात है कि क्रॉस तोड़ने के बाद भी वो वहां से भागा नहीं बल्कि बहुत देर तक चर्च में भी बैठा फिर निकल गया. चर्च के चौकीदार को शक होने पर उसने उस शख्स का फोटो खींच लिया.

संबंधित वीडियो