Mumbai Underworld: D Company के सबसे खतरनाक शूटर Firoz Konkani की कहानी | Underworld Diary

  • 16:00
  • प्रकाशित: फ़रवरी 14, 2025

Shooter Firoz Konkani History: 90 के दशक के अंडरवर्लड की जब भी बात होती है तो जिक्र होता है दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन, अरूण गवली, अश्विन नाईक और अबू सलेम जैसे डॉन का। इन नामों के अलावा भी अपराध की काली दुनिया के कई ऐसे नाम रहे हैं जिन्होने अपने नाम की दहशत पैदा की और जिनकी जिंदगी में बडे नाटकीय घटनाक्रम हुए। ऐसा ही एक नाम है फिरोज कोंकणी। डी कंपनी के कोंकणी ने न केवल बीजेपी के एक दिग्गजज नेता की हत्या की थी बल्कि जनवरी 1993 में मुंबई में दूसरे चरण के दंगे शुरू करने में भी बडी भूमिका निभाई थी. सुनिए फिरोज कोंकणी का पूरा इतिहास NDTV India की खास कड़ी Underworld Diary में Jitendra Dixit के साथ.

संबंधित वीडियो