Mumbai: Hotel Taj के पास उस समय खलबली मच गई जब एक ही नंबर की दो गाड़ियां देखी गईं. असली गाड़ी के मालिक दो नकली गाड़ी का चालान मिलने लगा तो इस मामले का खुलासा हुआ. नकली गाड़ी का ड्राइवर लोन नहीं चुका पा रहा था तो उसने गाड़ी का नंबर बदल दिया.