Mumbai Taj Hotel BREAKING: ताज होटल में मिली एक जैसे नंबर वाली दो गाड़ियां, पुलिस जांच जारी | NDTV

  • 3:11
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2025

Mumbai Taj Hotel News: मुंबई के ताज होटल में मिली एक जैसे नंबर वाली दो गाड़ियां मिली है. जिसकी जांच पुलिस की तरफ से की जा रही है. मुंबई के ताज महल होटल में हुबहू 2 नंबर प्लेट वाली जो गाड़ियां मिली है, वो दोनों ही गाड़िया सेम मॉडल की है. बताया जा रहा है कि सेम नंबर वाली ये गाड़ियां होटल के गेट के अंदर थी. गाड़ियों को संदिग्ध मानते हुए मुंबई पुलिस ताज होटल पहुंची है. जिसके बाद गाड़ियों की जांच की गई.

संबंधित वीडियो