इस गर्मी में भी मुंबई में एसी-लोकल के चलने के आसार नहीं

देश की पहली एसी-लोकल मुंबई में आ तो चुकी है लेकिन उमस भरी गर्मियों के बावजूद इसका सफर यात्रियों के नसीब में नहीं। हालात बयां कर रहे हैं कि रेलमंत्री के दावे के बावजूद इस साल की गर्मियों में एसी-लोकल के दौड़ने के आसार कम ही हैं।

संबंधित वीडियो