Mumbai: Air India के भर्ती अभियान में भगदड़ मच गई. Airport पर लोडर के पद के लिए 600 भर्तियां निकली थीं. मगर इसके लिए 25 हजार आवेदक पहुंच गए जिससे हालात बिगड़ गए. आवेदक घंटों तक लाइन में खड़ रहे हाल ये हो गए कि एयर इंडिया के कर्मतारी इस भीड़ को काबू नहीं कर पाए.