मुंबई के पश्चिमी रेलवे पर बने एलफिन्स्टन स्टेशन का नाम बदलकर प्रभादेवी स्टेशन रखने की मांग 1991 से की जा रही थी और आज इस स्टेशन का नाम प्रभादेवी स्टेशन रख दिया गया है. एलफिन्स्टन स्टेशन उस वक्त सुर्खियों में आया था जब इस स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी.