Mumbai Rain: क्यों बार- बार डूब जाती है मुंबई? | Maharashtra Monsoon | Do Dooni Char | Weather News

Maharashtra Monsoon: समय से पहले बारिश और कम समय में ज़्यादा बारिश.... पानी-पानी हुए मुंबई के लिए कुछ ये वजहें गिनाईं गईं. पर क्या समय से आई पिछली बारिश में तैयारी पूरी थी?... विपक्ष महायुति सरकार पर हमलावर है तो सरकारी पक्ष ने भी विपक्षी दलों से पिछला हिसाब मांगा है.... बीएमसी चुनाव से पहले बारिश पर जमकर सियासत हो रही है.....शिंदे के बयान पर ठाकरे का तंज भी आना ही था. आदित्य ठाकरे ने पहले से ही हो रही करोड़ों की तैयारियों को लेकर सरकार पर तंज कसा है....आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज दक्षिण और मध्य मुंबई में बीएमसी पर बीजेपी और भ्रष्ट नेताओं का कब्जा है....बीएमसी चुनाव कुछ ही दूर है ऐसे में बारिश पर सियासत लाजमी है. हालांकि सरकारी पक्ष भी विपक्ष पर आपने आरोपों के साथ हावी है. मानसून की तो अभी शुरुआत है, देखते हैं बारिश के साथ साथ आरोपों की छीटें कहाँ तक उड़ती हैं

संबंधित वीडियो