मुंबई: इस सोसाइटी के 390 सदस्यों के सामने वैक्सीन लेने के बाद सवाल ही सवाल

कांदिवली पश्चिम में हीरानंदानी हेरिटेज हाउसिंग सोसायटी में प्राइवेट कैम्प लगाकर 390 लोगों ने टीका लगवाया था लेकिन 10 दिन बाद उन्हें अलग अलग अस्पतालो के सर्टिफिकेट आए हैं. सोसायटी के मुताबिक प्रत्येक टीका के लिए हमने 1460 रुपये का भुगतान किया. सोसायटी को शक है कि उनके साथ ठगी हुई है इसलिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस का कहना है वो वेरिफाई कर रहे हैं. सोसाइटी के लोगों से बात की सुनील कुमार सिंह ने.

संबंधित वीडियो