मुंबई में 1070 लाशें अपनों का इंतजार कर रही हैं, साल दर साल बढ़ रहे इन आकड़ों से परेशान होकर रेलवे पुलिस ने अब इनके घरवालों को खोजने का बीडा़ उठाया है। इसके लिए एक खास वेबसाईट बनाई गई है। 'शोध' नाम की इस वेबसाईट में सभी की पूरी जानकारी दी गई है ताकि जिनके भी अपने लापता हैं वो उस वेबसाईट के जरिये पहचान कर सकें।