मुंबई पुलिस का साइबर ठगों पर शिकंजा, ठगी के दो गिरोह का पर्दाफाश

कभी केवाईसी अपडेट तो कभी सस्ते में सामान बेचने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले दो गिरोहों को मुंबई पुलिस ने पकड़ा है. साइबर ठगों का जाल मुंबई के ठाणे से लेकर कोलकाता और जामताड़ा और हैदराबाद तक फैला था. कभी ये कुरियर वाला बन जाते थे, कभी पुलिस वाले.देखें.

संबंधित वीडियो