एक तो कोरोना महामारी और ऊपर से बढ़ती महंगाई. लोगों का काम-धंधा चौपट हुआ है. रेहड़ी लगाने वाले हों या दुकानदार सबकी परेशानी बढ़ी है. लोगों के लिए घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है. मुंबई के कॉरपोरेट पार्क के पास सड़क किनारे पराठे बेचने वाले वेद प्रकाश ने कहा कि गैस, आटा और तेल महंगा हो गया है. वर्क फ्रॉम होम होने की वजह से लोग नहीं आ रहे हैं. देखिए पूर्वा चिटणिस की ये रिपोर्ट...