Mumbai News: ये हँसी उस तकलीफ़ को दबाने का मुखौटा है जो हँसते-हँसते अपने 700 साल के इतिहास और संस्कृति को मिटते देखने की मजबूरी से पैदा हुई है। कोली मछुआरा समुदाय का इतिहास करीब सत्तर दशक पुराना बताया जाता है! नई पीढ़ी मछली पकड़ने के पारंपरिक और एकमात्र विकल्प को अब बोझ की तरह खींच रही है! #MumbaiNews #KoliCommunity #FishermenIssues #CulturalHeritage #MumbaiFishermen #TraditionalLivelihood #HistoryAndCulture #CoastalLife #MumbaiUpdates #SocialIssues