Mumbai के सायन अस्पताल में महिला डॉक्टर पर हमला, अस्पताल के अंदर भी सुरक्षित क्यों नहीं हैं महिलाएं?

  • 4:53
  • प्रकाशित: अगस्त 18, 2024

देश में डॉक्टरों पर हो रहे हमले की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मुंबई के सायन अस्पताल का है. जहां एक महिला डॉक्टर पर मरीज के परिजनों ने हमला किया है. महिला डॉक्टर को खुदको बचाने की कोशिश में चोटें भी आई हैं. घटना रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है. इस घटना को लेकर बीएमसी एमएआरडी एसोसिएशन के डॉक्टरों ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. सायन अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि घटना सुबह की है. मरीज और उनके साथ परिजनों ने यहां महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई की है. मुंबई में भी ऐसा हो रहा है ये बेहद चिंताजनक है.