वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान में नवजात पेंग्विन बना आकर्षण का केंद्र

  • 2:08
  • प्रकाशित: नवम्बर 23, 2022

तीन नवजात पेंगुइन के बाद आकर्षण का केंद्र बना मुंबई का चिड़ियाघर. 19 नवंबर को वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान चिड़ियाघर के 160 साल पूरे हो गए हैं. हाल ही में इस साल पेंगुइन ने दो नर और एक मादा को जन्म दिया है.