मुंबई में मेट्रो लाइन 2A और 7 पर आज से 20 किलोमीटर दूरी तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो गया. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रोटोटाइप ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. अंधेरी पश्चिम से दहिसर और दहिसर से अंधेरी पूर्व तक की मेट्रो लाइन पर पहले फेज का ट्रायल शुरू हो गया है. मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथारिटी (MMRDA) के आयुक्त आरए राजीव के मुताबिक चार महीने तक ट्रायल चलेगा उसके बाद सभी सुरक्षा मानकों के परीक्षण के बाद अक्टूबर महीने से आम जनता इसमें सफर कर सकती है. ट्रायल खत्म होने के बाद मुम्बई मेट्रो बिना ड्राइवर के दौड़ेगी. इस मेट्रो की खासियत है कि इसमें यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है. खासकर प्लेटफार्म पर PSD यानी कि प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर का इस्तेमाल किया है. इसके डेमो के साथ मुंबई मेट्रो के एमडी डीके शर्मा से सुनील कुमार सिंह ने बात की.