Mumbai Hostage News: मुंबई के पवई इलाके में एक सिरफिरे ने ऐसी हरकत की जिसे देखकर सब सन्न हो गए. एक सिरफिरे शख्स ने कुछ बच्चों को बंधक बना लिया. यही नहीं, वो धमकी दे रहा था कि अगर उसे कुछ होगा तो बच्चों को नुकसान होगा और उसकी जिम्मेदारी नहीं होगी. इस सिरफिरे की हरकत ने बंधक बनाए गए बच्चों के माता-पिता को परेशान कर दिया. खुद को रोहित आर्या बताने वाले शख्स ने बाद में पुलिस ने बातचीत की. इसके कुछ देर बाद ही शख्स को हिरासत में ले लिया गया और बच्चों को छुड़ा लिया गया. बच्चे को बंधक बनाने वाले शख्स ने बताया कि उसने सुसाइड करने की जगह दूसरा प्लान बनाया था. उसने बच्चों को बंधक बना लिया. आर्या ने कहा कि उसे कुछ जवाब चाहिए. वो कुछ सवाल पूछना चाहता है. उसने कहा कि वह न तो आतंकवादी है और न ही उसकी पैसों की डिमांड है.