मुंबई हिट एंड रन केस : आखिर 60 घंटे तक कहां फ़रार था आरोपी मिहिर शाह?

  • 5:34
  • प्रकाशित: जुलाई 09, 2024
वर्ली (Worli) में अपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) कार से महिला को कुचलकर फरार रईसजादा आखिरकार मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के हत्थे चढ़ ही गया. रविवार की सुबह हादसे के बाद से पुलिस जिस मिहिर शाह (Mihir Shah) को तलाश कर रही थी. वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस बीच एक्साइज डिपार्टमेंट ने जुहू स्थित वाइस ग्लोबल तपस बार को सील कर दिया है जहां ये पार्टी कर रहा था. उस रात से सुबह तक क्या क्या हुआ, उस पूरी क्रोनोलॉजी को समझिए इस खास रिपोर्ट में.

संबंधित वीडियो