Mumbai Footpaths News: आर्थिक राजधानी के खस्ताहाल फ़ुटपाथ सड़कों पर चलने को मजबूर मुंबईकर

  • 1:17:50
  • प्रकाशित: मार्च 22, 2025

Mumbai Footpaths News: मुंबई के फुटपाथ अब पैदल चलने लायक नहीं बचे, कहीं गड्ढे, कहीं खड़ी गाड़ियां, तो कहीं अतिक्रमण ने इन्हें बेकार बना दिया है। लोखंडवाला में एक मां-बेटी को सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ा, जहां तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। सुबह की जॉगिंग हो या रोज़मर्रा का सफर, लोग अब सड़क पर तेज़ रफ्तार वाहनों के बीच जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर हैं।