Mumbai Deaf Murder Case: मूक बधिर की हत्या की गुत्थी सुलझाने में सिपाही का बेटा यूं बना मदगार

  • 2:41
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2024

मुंबई (Mumbai) में पिछले हफ्ते एक हत्याकांड ने सबको चौंका दिया था. दो मूक बधिर दोस्तों ने अपने ही मूक बधिर दोस्त की हत्या कर उसका शव एक लाल बैग में भर ले जा रहे थे, लेकिन दादर रेल्वे स्टेशन पर आरपीएफ ने शक होने पर बैग की जांच की तो उसमे शव देख कर उनके भी होश उड़ गए. पुलिस के सामने बड़ी समस्या थी कि इन मूक बधिर आरोपियों से पूछताछ कैसे करे? उनकी भाषा पुलिस के समझ के परे थी. ऐसे में एक पुलिस सिपाही का मूक बधिर बेटा मददगार बन कर आया और पूरी गुत्थी को सुलझा दिया.

संबंधित वीडियो