Mumbai Coastal Road: क्यों रिसने लगी मुंबई की 12000 करोड़ में बनी Tunnel? दो महीने पहले हुआ था उद्घाटन | City Centre

Mumbai Coastal Tunnel Leakage: मुंबई की महत्‍वाकांक्षी कोस्‍टल रोड सुरंग (Coastal Road Tunnel) को लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है. उद्घाटन के तीन महीने भी नहीं हुए कि करोड़ों की लागत से बनकर तैयार सुरंग में पानी का रिसाव होने लगा है. मुंबई में मॉनसून 10-11 जून को प्रवेश कर सकता है. ऐसे में ये कोस्टल रोड बारिश में कितनी सुरक्षित है, अब ऐसे सवाल उठ खड़े हुए हैं. करीब 12 हजार करोड़ हजार करोड़ की लागत से बनकर तैयार इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का इसी साल 11 मार्च को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने उद्घाटन किया था. 

संबंधित वीडियो