मुंबई (Mumbai) के लोगों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. अब मुंबईकरों का सफर और सुहाना होना जा रहा है. दरअसल कल से लोगों के लिए कोस्टल रोड फेज 2 शुरू हो जाएगा. आज राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इसका उद्घाटन करेंगे. इसके शुरू होने से लोगों को ना सिर्फ लंबे जाम से निजात मिलेगी बल्कि उनका समय भी बचेगा. साउथ मुंबई से हवाई अड्डे तक जाने में लोगों को सिर्फ 30 मिनट का ही समय लगेगा. शुक्रवार 13 सितंबर से मुंबई के कोस्टल रोड पर उत्तर की ओर जाने वाले वाहनों बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक अब सीधे जा सकेंगे. इसी साल मार्च महीने में कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का फेज 1 शुरू किया गया था. जहां साउथ मुंबई के मरीन ड्राइव से वर्ली तक के 7 किलोमीटर के रास्ते को शुरू किया गया था. अब वर्ली से बांद्रा वर्ली सी-लिंक तक के रास्ते तक शुरू किया जाएगा.