Mumbai Coastal Road Phase 2: दूसरा अंडरग्राउंड टनल तैयार, CM Shinde करेंगे मुआयना

मुंबई कोस्टल रोड का दूसरा अंडरग्राउंड टनल कल से आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. इसके पहले आज हिंदू रीति रिवाज से इस टनल का उद्घाटन किया गया. सीएम शिंदे (CM Eknath Shinde) भी आज इस टनल का मुआयना करने आने वाले हैं .बहुप्रचारित मुंबई नगर निगम की तटीय सड़क परियोजना में मरीन ड्राइव से शुरू होने वाली दूसरी भूमिगत सुरंग उत्तर दिशा में यातायात के लिए कल से शुरू कर दी जाएगी ।

संबंधित वीडियो