महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मौसम का बुरा हाल है. भारी बारिश के साथ तूफानी हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 4-5 घंटे में 300 मिलीलीटर पानी बरसने से जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है. मुंबई में बुधवार शाम तक तूफानी हवाओं की रफ्तार 107 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई. इसे देखते हुए मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. ट्विटर पर आ रहे संदेशों और तस्वीरों से मुंबई के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. बड़ी-बड़ी क्रेनों की मदद से सड़क पर फंसी कारों व गिरे हुए पेड़ों को उठाया जा रहा है.