Mumbai: पश्चिमी देशों में (Live in Relationship) और उसके लिए बनाए जाने वाले एग्रीमेंट काफी प्रचलित हैं. ऐसे एग्रीमेंट अब भारत में भी दिखने लगे हैं. मुंबई में बलात्कार के आरोपी (Rape Accused) को इसी लिव इन एग्रीमेंट (Live in Agreement) के चलते अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है. मुंबई की एक सत्र अदालत ने हाल ही में 29 साल की महिला से बलात्कार के आरोपी 46 साल के एक शख्स को जमानत दे दी है. आरोपी शख्स मुंबई के कोलाबा में रहता है.