सबका साथ, सबका विकास के नारे में 'विश्वास' जोड़े जाने के सवाल पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में हमें यह विश्वास जनता के द्वारा 5 सालों के काम काज के आधार पर मिला. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि युद्ध के मैदान में अगर सेनापति मैदान छोड़कर भाग जाए तो सेनाएं तो सुरक्षित ठिकाना ढूंढेंगी ही. उन्होंने दावा किया कि तीन तलाक बिल जल्द ही सदन में पास हो जाएगा. तीन तलाक बिल पर जेडीयू के विरोध पर उन्होंने कहा कि अभी वो विरोध कर रहे हैं, सदन में चर्चा होगी और राय बदलेंगी. उन्होंने कहा कि सदन इसीलिए होता है, चर्चा के बाद बिल न सिर्फ लोकसभा में पास होगा बल्कि राज्यसभा में भी पास होगा.