भारत सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोरोनावायरस लॉकडाउन को लेकर विपक्ष के आरोपों पर कहा, 'इस समय कांग्रेस पार्टी पॉलिटिकल पॉल्यूशन की प्रयोगशाला बनती जा रही है. किस तरह पॉलिटिकल पॉल्यूशन और पॉलिटिकल पाखंड से लोगों को गुमराह करो और कहीं न कहीं इस लड़ाई में कंफ्यूजन पैदा करो. ये सॉल्यूशन का हिस्सा नहीं बनना चाहते बल्कि पॉलिटिकल पॉल्यूशन फैलाना चाहते हैं. आप देखें, जिस समय लॉकडाउन हुआ तो इन्होंने कहा कि लॉकडाउन क्यों हुआ, कैसे हुआ. अब कह रहे हैं कि लॉकडाउन खोलना ठीक नहीं हैं. दिक्कत ये है कि इनके पास ज्ञान किसी चीज में नहीं है लेकिन ये महाज्ञानी बनने की कोशिश करते हैं.'