G-7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit 2024) से पहले इटली की संसद में जमकर बवाल हुआ इटली की संसद (Italy Parliament) में सांसद उस विधेयक को लेकर आपस में भिड़ गए जिसमें कुछ क्षेत्रों को और अधिक स्वायत्तता देने का प्रावधान है. इस प्रस्ताव के विरोधियों का कहना था कि इससे देश में उत्तर और दक्षिण का विभाजन और बढ़ जाएगा. G-7 शिखर सम्मेलन से पहले हुई इस घटना को लेकर इटली के प्रशासन ने खेद जताया है.