Shivpuri Water Crisis Ground Report: पीने का पानी कहां मिलेगा? शिवपुरी के लोगों से ये सवाल पूछेंगे, तो आपको कुछ अलग ही जवाब मिलेगा...। वे कहेंगे...। शायद अपने ही घर को खोद डालने से पानी मिलेगा...। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, इसका आपको अंदाजा भी लगेगा और बेहद हैरानी भी होगी...। हम आपको शिवपुरी शहर के बीचों-बीच ले चलते हैं ..और ऐसी तस्वीर दिखातें हैं, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते...। हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...।