MP: पेरिस में आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता में राजू भदौरिया ने जीता गोल्ड

  • 0:36
  • प्रकाशित: अप्रैल 11, 2023

पेरिस में आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता में भिंड के किसान परिवार के राजू भदौरिया ने सोने का तमगा अपने नाम किया है.  मध्य प्रदेश के भिंड के रहने वाले 18 साल के राजू भदौरिया  2015 में भोपाल अपने मामा के पास रहने पहुंचे थे. यहीं से उनके उड़ान की शुरुआत हुई. राजू ने पेरिस में हुई प्रतियोगिता में घोड़े पर सवार होकर 23 पेनाल्टी के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

संबंधित वीडियो