मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नर्सिंग घोटाले (Nursing College Scam) की जांच में जांच करने वाली CBI के ही चार अफ़सरों पर रिश्वत लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज हो गई है. इनमें एक डिप्टी सुपरीटेंडेंट स्तर का अधिकारी भी शामिल है. जबकि इंस्पेक्टर स्तर का एक अधिकारी तो बर्खास्त कर दिया गया. सीबीआई (CBI) ने इस सिलसिले में 23 लोगों पर केस दर्ज किया है. एनडीटीवी की तफ्तीश के बाद पिछले साल अगस्त में राज्य के 19 ऐसे नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई थी, जो सिर्फ़ क़ाग़ज़ों में चल रहे थे। इसके अगले महीने यानी सितंबर महीने में हाइकोर्ट ने राज्य में 2020-21 के दौरान रजिस्टर्ड 670 नर्सिंग कॉलेजों की CBI जांच का आदेश दिया था लेकिन जांच करने वाले भी घोटालेबाज निकले.