MP News: कूनो में छोड़े गए पांच और चीता, CM बोले- जंगल में फर्राटा भरेगा रफ्तार का राजा

  • 1:12
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2025

Cheetah in Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) मे जंगल सफारी (Safari in Madhya Pradesh) करने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. कुनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने एक बार फिर कुनो के बड़े बाड़े में बंद चीतों में से 5 चीतों को खुले जंगल मे आजादी की रफ्तार भरने के लिए छोड़ दिया है. चीता स्टेयरिंग कमेटी की सहमति के बाद सोमवार को प्रबंधन ने गामिनी मादा चीता ओर उसके चार शावकों को जंगल में छोड़ा है. वहीं, सीएम मोहन यादव ने भी कहा कि रफ्तार का राजा खुले जंगल में फर्राटा भरेगा.

संबंधित वीडियो