मध्य प्रदेश की बात करें तो ग्वालियर और चंबल के इलाके में बारिश ने मुसीबत खड़ा कर दिया है. बांधों के गेट खोलने की वजह से सिंध और सीप नदी ने भारी तबाही मचाई है. ये हालत है कि दो दिनों में छह पुल गिर चुके हैं, जिनमें से 4 का निर्माण पिछले 10-11 सालों में हुआ था. सरकार ने इस मामले में जांच के लिए कमेटी बनाई है और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच और जवाबदेही तय करने की मांग की है.