नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से दिल्ली में चालान में भारी कमी देखी जा रही है. अगस्त महीने में रोज़ाना 16 से 17 हज़ार चालान कट रहे थे, जबकि अब सितंबर में 4 से 5 हज़ार चालान हो रहे हैं. ट्रैफ़िक पुलिस का मानना है कि भारी भरकम चालान के चलते लोग अब सजग हो गए हैं. इसके साथ ही पेट्रोल पंपों पर बनें प्रदूषण जांच केंद्रों पर कई घंटों की वेटिंग चल रही है. यहां जानिए आनंद विहार के एक पेट्रोल पंप का हाल.