संसद हमले की आरोपी नीलम की मां ने कहा- 'उसकी बेटी पढ़ने में अव्वल है, बेरोजगारी से...'

  • 7:10
  • प्रकाशित: दिसम्बर 14, 2023

संसद में हमले के पांच आरोपियों में से एक नीलम आजाद भी हैं. नीलम शुरु से ही पढ़ने में अव्वल रही हैं. एमफिल, MA, BED और HTET, CTET और नेट भी क्वालिफाई हैं. परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक नौ महीना पहले नीलम किसान आंदोलन और पहलवानों के आंदोलन में रही है. बीते छह महीनों से वो नौकरी को लेकर खासी परेशान थी. कैसी है नीलम के परिवार के आर्थिक हालात और वो दिल्ली के संसद भवन में कैसी पहुंच गई.जानिए उनकी मां सरस्वती प्रजापति से...

संबंधित वीडियो