27 सालों से फरार नक्‍सली की मौत, 50 लाख से ज्‍यादा का था इनाम लेकिन पुलिस के पास फोटो नहीं | Read

बिहार झारखंड स्‍पेशल एरिया कमेटी और सेंट्रल जोन के प्रभारी बड़े नक्‍सली संदीप यादव उर्फ विजय यादव की मौत हो गई है. संदीप यादव का शव जंगल में मिलने की बात कही जा रही है. देश के पांच राज्‍यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन पुलिस के पास उसकी एक तस्‍वीर भी नहीं थी. संदीप यादव पर 50 लाख से ज्‍यादा का इनाम था.