Moscow Terror Attack: International Media ने कैसे किया मॉस्को अटैक पर Report | Russia

  • 3:23
  • प्रकाशित: मार्च 23, 2024
रूस के मॉस्को में एक समारोह स्थल पर हमले में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इस बीच पुलिस ने 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. दावा किया जा रहा है कि हिरासत में लिये गए संदिग्‍धों में वे चार आरोपी भी शामिल हैं, जिन्‍होंने घटना स्‍थल पर लोगों पर गोलीबारी की थी. इन्‍हें रूस के ब्रांस्क क्षेत्र से एक "कार का पीछा" करने के बाद गिरफ्तार किया गया है.

संबंधित वीडियो