दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स के वार्षिक कार्निवाल में लगी 300 से ज्यादा कलाकृतियां

  • 2:24
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2022
दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स के वार्षिक कार्निवाल के तहत 105 कलाकारों की 300 से ज्यादा कलाकृतियां यहां लगी हुई है. ललित कला अकादमी की चार दीर्घाओं में फैला ये काम परंपरा और आधुनिकता के बीच आवाजाही करते हुए एक शानदार दृश्य बनाता है. देखिय यह खास रिपोर्ट...