ओलिंपिक्स में एथलीटिक्स के जरिए अब तक बहुत कम भारतीय पदक के करीब पहुंचे हैं. अंजू जॉर्ज ने 2004 में ये करनामा किया था. 6.83 मीटर की लंबी छलांग लगाई थी. हालांकि, वह पदक से थोड़ी दूर रह गई थीं. इस वक्त हमारे साथ दो लॉन्ग जंपर हैं. श्रीशंकर, जो कि इस बार टोक्यो ओलिंपिक्स में जा रहे हैं और अंजू बॉबी जार्ज. हमारे सहयोगी विमल मोहन की दोनों लॉन्ग जंपर से की खास बातचीत...