मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.मौसम विभाग ने प्रदेश के 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के लिए रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किए किए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम सक्रिय हैं.अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट हरदा, होशंगाबाद, नीमच, मंदसौर, रायसेन, नरसिंहपुर ,सीहोर और रतलाम जिले के लिए जारी हुआ है. अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट बड़वानी, दमोह, देवास, धार, इंदौर, राजगढ़,विदिशा और उज्जैन जिले के लिए है. भारी बारिश का येलो अलर्ट भोपाल,आगर, अलीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, मंडला, शाहपुर, सागर और सिवनी जिले के लिए जारी हुआ है.