गोवा पहुंचे मॉनसून का असर मुंबई और मुंबई से सटे ठाणे, कल्याण, डोंबिविली जैसे इलाके में भी दिखा। कई इलाकों में तेज बारिश हुईं, तो कहीं तेज हवाओं के साथ रिमझिम फुहारें गिरीं। वैसे मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई में मॉनसून की औपचारिक आमद दो-तीन दिनों बाद ही होगी।